Dhanbad News : चेन्नई से लौटने पर कपूरिया में खिलाड़ियों का स्वागत

Dhanbad News : चेन्नई से लौटने पर कपूरिया में खिलाड़ियों का स्वागत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 11, 2025 4:22 PM

Dhanbad News : चेन्नई में आयोजित 23वें एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सफल प्रदर्शन कर कपूरिया भट्ट बस्ती निवासी पूर्व टाटास्टील कर्मी रंजीत दसौंधी व टाटा मालकेरा निवासी उमाशंकर शुक्ला घर लौटे. इस दौरान कपूरिया पहुंचने पर कपूरिया फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण व खेल प्रेमियों ने दोनों अंतराष्ट्रीय धावकों का भव्य स्वागत किया. महुदा स्टेशन में उतरने के बाद दोनों खिलाड़ियों को गाजे-बाजे के साथ घर लाया गया. देश का प्रतिनिधित्व कर पूरे धनबाद जिले का नाम रोशन किया है. मौके पर अशोक महतो, ललित गोप, कार्तिक महतो, गुलाम अंसारी, सपन गोस्वामी, मदन सिंह, शंभु महतो आदि शामिल थे. एशियन मास्टर चैंपियनशीप में 21 देशों ने भाग लिया था. चेन्नई में यह चैंपियनशिप 5 से 9 नवंबर तक आयोजित हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है