Dhanbad News: जिला परिषद की दुकान का प्लास्टर गिरा, दुकानदार बचा

Dhanbad News: मुगमा मोड़ के पास की घटना, दुकान में हजारों के सामान बर्बाद

By OM PRAKASH RAWANI | August 5, 2025 9:36 PM

Dhanbad News: मुगमा मोड़ के पास की घटना, दुकान में हजारों के सामान बर्बाद Dhanbad News: मुगमा मोड़ स्थित जिला परिषद मार्केट में दुकान संख्या 21 की छत का प्लास्टर अचानक मंगलवार को गिर गया. इस दौरान सेल केयर दुकान संचालक आशीष कुमार दास बाल-बाल बचे. घटना के समय आशीष दुकान के अंदर था. उसने बताया कि सुबह दुकान में काम कर रहा था, तभी जोरदार आवाज के साथ छत की प्लास्टर गिर गया. दुकान से बाहर निकला, तो दुकान के बाहर भीड़ थी. प्लास्टर गिरने से हजारों के सामान बर्बाद हो गये. इस संबंध में जिप सदस्य बादल चंद्र बाउरी ने बताया कि मुगमा मोड़ में जिला परिषद द्वारा 15 वर्ष पहले 29 दुकानें बनायी गयी थी. वहां मैरिज हॉल भी बनाया गया है, जिसका भाड़ा दुकानदार समय पर भुगतान करते हैं, लेकिन जिला परिषद द्वारा दुकानों की रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. तीन माह पहले जिला परिषद को ज्ञापन सौंपा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है