Dhanbad News: खेल व संस्कृति के विकास के लिए बन रही कार्य योजना : डीसी

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को लूबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों व कलाकारों की सुविधा के लिए दिये कई निर्देश

By ASHOK KUMAR | July 3, 2025 1:31 AM

धनबाद.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को लूबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां इंडोर स्टेडियम, मल्टी जिम, ओपन थिएटर, कार्यालय कक्ष समेत पूरे परिसर का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन की संरचना, साफ-सफाई, रख-रखाव, स्टाफ की प्रतिनियुक्ति, बुकिंग प्रक्रिया, आय-व्यय आदि बिंदुओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि कला भवन का निर्माण जिले के खिलाड़ियों एवं कलाकारों को समुचित मंच और सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया गया था, इसे और प्रभावी बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों व कलाकारों को अभ्यास, प्रदर्शन और प्रशिक्षण के लिए सुरक्षित व आधुनिक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. निरीक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व केयर टेकर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है