Dhanbad News: पायोनियर के कर्मी फिर गये हड़ताल पर, चिरकुंडा में कचरा उठाव ठप

Dhanbad News: बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने से आक्रोश

By OM PRAKASH RAWANI | June 10, 2025 9:29 PM

Dhanbad News: चिरकुंडा नगर में कचरा उठाव के लिए अधिकृत एजेंसी पायोनियर कंपनी के वाहन चालक व सफाइकर्मी मंगलवार की सुबह से फिर से हड़ताल पर चले गये हैं. इससे चिरकुंडा शहर में कचरा उठाव ठप हो गया है. हड़ताली कर्मी एजेंसी बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं. नप के अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं है. एजेंसी द्वारा भी काम बंद होने की सूचना नप को अधिकारी को नहीं दी गयी है.

पिछले माह भी हड़ताल पर गये थे कर्मी

पिछले माह भी दो माह बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर चालक व सफाईकर्मी हड़ताल पर गये थे. उस समय एक माह का भुगतान के बाद कर्मी काम पर लौटे थे. एजेंसी में लगभग 25 कर्मी कार्यरत है, जिसमें आधे का वेतन बकाया है. कंपनी के सुपरवाइजर का भी वेतन बकाया है. लोगों का कहना है कि बार-बार सफाई ठप होने के बावजूद नप के इओ विजय कुमार हांसदा द्वारा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस संबंध में नप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन का कहना है कि पायोनियर के कर्मी मंगलवार को काम पर नहीं आये हैं. इसकी सूचना नप को नहीं दी गयी है.

बकाया नहीं मिलने पर कुछ कर्मी काम पर नहीं आये : कुंवर

इस संबंध में पायोनियर के स्थानीय प्रतिनिधि शैलेंद्र कुंवर का कहना है कि कुछ कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वे मंगलवार को काम पर नहीं आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है