Dhanbad News : बिजली संकट से परेशान लोगों ने इंजीनियर कार्यालय में जड़ा ताला

Dhanbad News : बिजली संकट से परेशान लोगों ने इंजीनियर कार्यालय में जड़ा ताला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 11, 2025 10:37 PM

Dhanbad News : बिजली समस्या से जूझ रहे वृंदावनपुर पंचायत के मोची टोला व इसीएल के कालीमाता कालोनी के लोगों ने सोमवार को इसीएल मुगमा एरिया इंजीनियर के कार्यालय बंदकर भाकपा-माले नेता रोशन मिश्रा के नेतृत्व में झंडा व ताला लगा कर प्रदर्शन किया. बाद में महाप्रबंधक ओपी चौबे व एरिया इंजीनियर विकास फदरिया के साथ वार्ता हुई. जीएम श्री चौबे ने मंगलवार से काम चालू करा देने के आश्वासन के बाद कार्यालय से झंडा हटाया गया व ताला खोला गया. मोची टोला व कालीमाता कालोनी के लोगों का कहना था कि बीते नौ माह से टोला का जर्जर तार व पोल बदलने के लिए आवेदन दिया गया है. बावजूद एरिया इंजीनियर द्वारा इस पर पहल नहीं की गयी. मौके पर रौशन मिश्रा, गुरु रविदास, राजेश यादव, कृष्णा यादव, रामानंद राजभर, बिपिन एक्का सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है