Dhanbad News: शिल्पी राज के भजनों पर रात भर झूमे लोग
Dhanbad News: बांसजोड़ा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन जागरण का आयोजन किया गया.
भजन प्रस्तुत करतीं गायिका शिल्पी राज.
Dhanbad News: बांसजोड़ा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन जागरण का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध भजन गायिका शिल्पी राज ने एक से बढ़कर भक्ति भजनों से लोगों को झूमने पर विवश किया. गायिका शिल्पी राज ने ‘नौकरी लगे तोहरा ऑर्डर पर भेज दी देवी माइ बोर्डर पर…, निमिया के डार मइया…, सातों सूर के संगम माइ… आदि भजनों से खूब वाहवाही बटोरी. भक्ति गीतों पर लोग रात भर झूमते रहे. कार्यक्रम में राजू सिंह अनुरागी, रुपेश कुमार गोस्वामी, श्वेता कुमारी, सिमरन कौर आदि कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाये.आयोजन कमेटी कलाकारों को किया सम्मानित
कलाकारों को मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, हरेंद्र चौहान, मो आजाद मुखिया, मो इसराफिल ने स्वागत किया. लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद, जोगता थानेदार पवन कुमार, मुनीडीह प्रभारी मनीता कुमारी तथा भागाबांध प्रभारी धर्मराज कुमार को समिति ने सम्मानित किया. सफल बनाने में मुकेश साव, संजय साव, शिबलू खान, गौतम रजक, अंकी सिंह, राहुल पांडे, परमेश्वर तुरी , मनोज कुशवाहा, जसीम अंसारी, श्रवण यादव, पलटू सिन्हा का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
