Dhanbad News: दोपहर तक धूप का दर्शन नहीं, कनकनी से लोग बेहाल

Dhanbad News: मौसम. दिन का तापमान चार डिग्री गिरा, सर्द हवाओं से बढ़ी कनकनी

By OM PRAKASH RAWANI | December 20, 2025 7:06 PM

Dhanbad News: धनबाद कोयलांचल में ठंड का असर अचानक बढ़ गया है. सुबह में लोग बिछावन से निकलने से बच रहे हैं. शनिवार को दोपहर 12 बजे तक दर्शन नहीं हुआ. इसके बाद हल्की धूप निकली. लेकिन अपराह्न तीन बजे के बाद फिर से धूप का असर खत्म हो गया. इससे ठंड का असर बढ़ गया. स्थिति यह रही कि दिनभर लोग गर्म कपड़ों में नजर आये. दिन भर चल रही सर्द हवा लोगों को कनकनी को अहसास कराती रही.

अधिकतम तापमान में गिरावट

झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर हल्की पूर्वी से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसका असर जिले में दिख रहा है. पहली बार जिले में दिन के तापमान में चार डिग्री की गिरावट आयी है. दिन का पारा गिरने से ठंड का असर बढ़ गया है. इससे पहले रात के तापमान में गिरावट का दौर चल रहा था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री से गिर कर 20 डिग्री पर पहुंच गया.

धनबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पहुंचा

धनबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को हल्की धूप खिली रही, लेकिन दिनभर की कनकनी और ठंडी हवाओं से लोग परेशान रहे. दिन 12 बजे के बाद हल्की धूप खिली. सुबह से ही ठंड का असर रहा. दोपहर तीन बजे के बाद फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो गया. शाम पांच बजे तापमान 17 डिग्री के करीब पहुंच गया.

आज भी रहेगा ठंड का असर

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी कोयलांचल में ठंड का असर रहेगा. कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ठंडी हवा हिमालय क्षेत्र से आ रही है. इसके कारण तापमान में गिरा है. अगले कुछ दिन ऐसे ही रहने की संभावना है और ठंड और बढ़ सकती है.

बुजुर्गों व बच्चों का रखें विशेष ध्यान

बड़ी ठंड के कारण मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों का अतिरिक्त ध्यान रखने की सलाह दी है. शहर में गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. लोग सर्दी से बचने के लिए नये जैकेट्स, स्वेटर और ऊनी मफलर की खरीदारी कर रहे हैं.

अलाव का सहारा, रात नौ बजते ही बाजारों में सन्नाटा

शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. कहीं नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी, तो कहीं लोगों ने खुद से व्यवस्था कर अलाव जलाया. लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में ही रहना पसंद किया. शाम में ऑफिस बंद होने के साथ ही लोग घर जाने की हड़बड़ी में दिखे. रात नौ बजे तक बाजारों में सन्नाटा का नजारा दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है