मुख्यालय से दर निर्धारण के बाद ही पारा मेडिकल छात्रों को मिलेगा हॉस्टल

छात्रों को हॉस्टल उपलब्ध कराने में फिर फंसा तकनीकी पेंच

By Prabhat Khabar | April 11, 2024 7:21 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने पारा मेडिकल हॉस्टल को छात्रों को आवंटित करने में एक बार फिर पेंच फंस गया है. हॉस्टल में कमरा आवंटित करने पर छात्रों से क्या शुल्क लिया जायेगा, इसकी सूची रिम्स के पास भी नहीं है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पारा मेडिकल हॉस्टल का कमरा छात्रों को आवंटित करने के एवज में वसूली जाने वाली राशि से संबंधित जानकारी रिम्स प्रबंधन से मांगी थी. इधर रिम्स प्रबंधन ने उनके यहां पारा मेडिकल हॉस्टल नहीं होने की बात कही है. ऐसे में पारा मेडिकल हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया धीमी हो गई है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इसकी जानकारी स्वास्थ्य मुख्यालय को दी गयी है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दर निर्धारण करने की अनुमति नहीं है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हॉस्टल आवंटन करने के लिए दर निर्धारण किये जाने के बाद ही छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा.

स्थानीय स्तर पर दर निर्धारण की सूची बना मुख्यालय भेजने की तैयारी :

वर्तमान में स्थानीय स्तर पर हॉस्टल में कमरा आवंटित करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन दर निर्धारण को लेकर लिस्ट तैयार करने में जुटा है. इसे स्वास्थ्य मुख्यालय को भेजा जायेगा. मुख्यालय की अनुमति मिलने पर ही छात्रों को हॉस्टल आवंटित हाेगा.

मेंटेनेंस के लिए छात्रों को ली जायेगी मामूली राशि :

पारा मेडिकल हॉस्टल के मेंटेनेंस के लिए छात्रों से मामूली राशि ली जायेगी. इससे हॉस्टल के गार्ड, सफाई, बिजली बिल समेत अन्य खर्च वहन किये जायेंगे. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सभी तकनीकी अड़चनों को दूर कर छात्रों को जल्द छात्रावास आवंटित करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version