Dhanbad News: गंडुवा-खेपचाटांड़ में श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा का विरोध

Dhanbad News: गंडुवा-खेपचाटांड़ में श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 5, 2025 4:00 AM

Dhanbad News: गंडुवा-खेपचाटांड़ श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने गंडुवा दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक की. इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि गंडुवा खेपचाटांड़ का एक मात्र श्मशान घाट है, जहां ग्रामीण दाह-संस्कार करते है. लेकिन उक्त जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय थाना, गिरिडीह सांसद, उपायुक्त, एसएसपी, अपर समाहर्ता, एसडीएम तथा सीओ को लिखित शिकायत की गयी है. बैठक में पूर्व मुखिया संतोष महतो, बसंत कुमार सिंह, गोविंद ठाकुर, सुभाष महतो, मंगल महतो, गणेश रवानी, राजकुमार रवानी, राज कुमार सिंह गोविंद ठाकुर, मितन ठाकुर, सुधीर महतो, शुभम सिंह, चंदन सिंह, अर्जुन सिंह, गोखुल रवानी, कंचन ठाकुर, विकास महतो, मनोज कुम्हार, संतोष कुम्हार, अजीत कर्मकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है