Dhanbad News: आवास खाली करने के नोटिस का विरोध

Dhanbad News: ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 1:32 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने के नोटिस दिये जाने के खिलाफ रविवार को राजधानी क्वार्टर व पानी टंकी के समीप रहने वाले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. सर्वसम्मति से नोटिस का विरोध किया. ग्रामीणों ने बैठक कर विस्थापितों को महेशपुर पंचायत क्षेत्र में ही पुनर्वास देने, आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार, रैयतों को मुआवजा व नियोजन तथा लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरण की मांग को लेकर आगामी 5 अगस्त को कोलियरी कार्यालय में आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर विश्व नारायण, अजित मिंटू, अर्जुन शर्मा, दिलीप चौहान, पंकज चौहान, राजेश तुरी, सतीश कुमार, बासुकिनाथ, बंकु रजक, बाबूचंद तुरी, गौतम पॉल, रीता देवी, मंजू देवी, चमेली देवी सहित दर्जनों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है