Dhanbad News : बीसीसीएल को जमीन लीज पर देने का विरोध, विधायकों को ज्ञापन

Dhanbad News : बीसीसीएल को जमीन लीज पर देने का विरोध, विधायकों को ज्ञापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 11, 2025 5:21 PM

Dhanbad News : मधुबन व मोहनपुर मौजा की जमीन को बीसीसीएल को लीज पर देने के खिलाफ ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विधायक शत्रुघ्न महतो, मथुरा प्रसाद महतो, जयराम महतो व पूर्व विधायक जलेश्वर महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री को पत्र भेजकर लीज प्रक्रिया रोकने की मांग की. उनका कहना है कि रैयती व गैरआबाद जमीन पर वे पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं. जल, जंगल व जमीन को सुरक्षित रखने की सरकारी गाइडलाइन के बावजूद बीसीसीएल इसे आउटसोर्सिंग कंपनी को देने की साजिश कर रहा है. बाघमारा अंचलाधिकारी के माध्यम से अनुमोदन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है, जो अनुचित है. मालूम हो कि मधुबन, मोहनपुर, सिंदपोकी, सदरियाडीह व केशरगढ़ मौजा की 57 एकड़ भूमि को कोयला खनन परियोजना विस्तार के लिए मांगा गया है. कंपनी ने पुनर्वास व मुआवजा देने की बात कही है. लेकिन ग्रामीणों ने इसे ठुकराते हुए चेतावनी दी कि वे एक जमीन इंच जमीन नहीं देंगे. मौके पर डेगलाल महतो, शेख रहीम, गोपाल महतो, राजेश कुमार महतो, वंशी महतो, स्वरूपानंद महतो, भरत महतो, प्रकाश महतो, दिनू महतो, भगलु महतो, मुक्तेश्वर महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है