Dhanbad News : कॉलोनियों में पानी सप्लाई का कार्य दूसरे ठेकेदार को दिये जाने का विरोध

Dhanbad News : कॉलोनियों में पानी सप्लाई का कार्य दूसरे ठेकेदार को दिये जाने का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 5, 2025 6:35 PM

Dhanbad News : इसीएल मुगमा एरिया के बंद पड़ी कापासारा खदान से कॉलोनियों में पानी सप्लाई व मोटर के रखरखाव के लिए प्रबंधन द्वारा दूसरे ठेकेदार को टेंडर दिये जाने के विरोध में मंगलवार को पानी सप्लाई व मेंटनेंस करने वाले ऑपरेटरों ने पम्प हाउस के समीप धरना दिया. पानी का सप्लाई भी बंद कर दिया. उसके कारण कापासारा बस्ती, वीटी सेंटर, अग्रवाला कॉलोनी, उड़िया धौड़ा, कापासारा कार्यालय, हॉस्पिटल कॉलोनी आदि सैकड़ों घरों का पानी बंद है. ऑपरेटर अमित सिंह, विक्रम बाउरी, आकाश राय, मांगद राय का कहना है कि हम सभी ठेकेदार त्रिपुरारी चौबे के अंडर में 15 वर्षों से काम करते आ रहे हैं. लेकिन प्रबंधन द्वारा रंजन सिंह नामक ठेकेदार को इसीएल मुगमा क्षेत्र का पानी सप्लाई का टेंडर दे दिया गया है. नये ठेकेदार का कहना है कि पहले वाले ठेकेदार के साथ काम करने वाले लोगों को नहीं रखा जायेगा. वहीं ठेकेदार रंजन सिंह का कहना है कि किसी को भी नहीं हटाया जायेगा. ऑपरेटरों को हमारे खिलाफ भड़काया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है