अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ 14 थाना क्षेत्राें में चला अभियान, छह गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई : 29 बाइक, छह साइकिल व भारी मात्रा में कोयला जब्त

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 1:58 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार नहीं थम रहा है. बड़े स्तर पर तो नहीं, लेकिन छोटे स्तर पर कोयले का अवैध धंधा लगातार जारी है. ऐसे में धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर रविवार को जिले के 14 थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया. 29 बाइक पकड़ी गयीं. छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. संबंधित कारोबारियों पर मामला दर्ज किया गया. एसएसपी ने कहा कि अवैध धंधों पर अंकुश लगाया जायेगा. जानकारी के अनुसार केंदुआडीह थाना की पुलिस ने पांच बाइक पर लदा 20 बोरा कोयला जब्त किया. काजल मंडल व अंकुर गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कतरास थाना ने पांच बाइक पर लदा लगभग एक टन कोयला जब्त कर पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. तिसरा थाना की पुलिस ने चार साइकिलों में लदा 12 बोरी कोयला जब्त किया. ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने एक बाइक पर लदा पांच क्विंटल कोयला जब्त किया. धनसार थाना की पुलिस ने पांच बाइक पर लदा 20 बोरी कोयला के साथ दो आरोपी शंकर कुमार महतो व शमीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामकनाली ओपी की पुलिस ने एक बाइक पर लदा दो क्विंटल कोयला, पुटकी थाना पुलिस ने आठ बोरा कोयला, भूली ओपी पुलिस ने चार बाइक पर लदा 11 बोरा कोयला जब्त किया. वहीं दो आरोपी शिव महतो एवं तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शिव महतो को जेल भेज दिया गया. बैंक मोड़ पुलिस ने एक बाइक पर पांच बोरा कोयला के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. भौरा ओपी पुलिस ने पांच क्विंटल कोयला व लोदना पुलिस ने एक स्कूटर व एक बाइक पर लदा नौ बोरा कोयला जब्त किया. टुंडी पुलिस ने दो बाइक पर लदा 16 बोरा कोयला, अलकडीहा पुलिस ने दो साइकिल पर लदा पांच क्विंटल कोयला और सरायढेला थाना की पुलिस ने तीन बाइक पर लदा सात बोरा कोयला जब्त किया है. धनबाद थाना पुलिस ने धैया खटाल के पास एक कोयला लदा पिकअप वैन पकड़ा. वैन में सवार गणेश यादव व बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version