Dhanbad News : चापापुर ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत, दो घायल

Dhanbad News : चापापुर ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत, दो घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 27, 2025 8:39 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल चापापुर कोलियरी ओसीपी में शनिवार की सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक गोपालगंज क्षेत्र का गोस्वामी नामक व्यक्ति बताया जा रहा है. वह बाहर का रहने वाला था, यहां अपने रिश्तेदार के घर में रहता था. जबकि उसी क्षेत्र के रहने वाले धीवर नामक व्यक्ति व अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों का इलाज गुपचुप तरीके से गोविंदपुर के एक निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

कैसे घटी घटना

ओसीपी के पास कांटा वन में संचालित एक पोड़ा कोयला फैक्ट्री संचालक द्वारा गरीब लोगों को खदान के अंदर प्रवेश करवाया जाता है. शनिवार की सुबह भी दर्जनों की संख्या में मजदूर ओसीपी में सुरंग बनाकर अवैध खनन कर रहे थे. उसी दौरान सुबह जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गयी, जिसमें गोपालगंज क्षेत्र के रहने वाले गोस्वामी एवं धीवर नामक युवक सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में इन लोगों को इनके साथ कोयला काटने वाले लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला. इलाज करने के दौरान गोस्वामी नामक युवक की मृत्यु हो गयी.

कुछ दिन पहले भी यहां गयी थी एक की जान

संगठित गिरोह द्वारा आसपास के गरीब मजदूर एवं बाहर से लोगों को लाकर अवैध खनन करवाया जाता है. कुछ दिन पहले भी यहां अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. दबंग कोयला कारोबारी द्वारा असहाय, गरीब मजदूरों के माध्यम से अवैध खनन करवाया जाता है. इसके बाद रात के अंधेरे में कांटावन स्थित फैक्ट्री एवं समीप के एक मंदिर के पास पिकअप वैन लगाकर कोयला जमा कराया जाता है. इसी तरह से यह अवैध कारोबार को संचालित करवाया जाता है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा घटना की जानकारी नहीं मिली है. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है