Dhanbad News : टुंडी सब स्टेशन में लूटपाट मामले में एक गिरफ्तार

Dhanbad News : टुंडी सब स्टेशन में लूटपाट मामले में एक गिरफ्तार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 28, 2025 1:41 AM

Dhanbad News : टुंडी विद्युत सब स्टेशन में फरवरी माह में हुए लूटपाट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को कटनियां स्थित सब स्टेशन की रेकी करते बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोहम्मद इरफान अंसारी झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर का रहने वाला है. उसने पूछताछ में टुंडी सब स्टेशन में घटित लूटपाट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि घटना में सात अपराधी शामिल थे. सभी स्कॉर्पियो से आये थे. सब स्टेशन के एक कर्मी का मोबाइल भी लूटा था. टेक्निकल सेल की मदद से घटना में शामिल मो इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में अपने सहयोगियों का भी नाम बताया है. पूछताछ में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. इस दौरान अनि अखिलेश्वर् प्रसाद भी मौजूद थे. गिरफ्तार मो इरफान ने पुलिस को बताया कि इससे पहले निमियाघाट के प्रतापपुर सब स्टेशन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें वह जेल गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है