Dhanbad News: प्लेसमेंट ड्राइव के तीसरे दिन छह कंपनियों ने 14 को दिया ऑफर लेटर

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम : ओरिका मीनिंग कंपनी में एक छात्र को मिली नौकरी

By OM PRAKASH RAWANI | December 3, 2025 6:26 PM

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के करियर डेवलपमेंट सेल में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव के तीसरे दिन बुधवार को छह कंपनियों ने संस्थान के स्नातक व मास्टर्स के कुल 14 छात्रों को नौकरी दी. करियर डेवलपमेंट सेल में सुबह से ही छात्रों की गतिविधियां शुरू हो गयी थी. इसमें कंपनियों द्वारा ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड व एचआर इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को चयन परिणाम जारी किया गया. शाम सात बजे तक 14 छात्रों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में कई विदेशी कंपनियों ने भी भाग लिया. इसमें इंटेल ने तीन छात्रों का चयन किया गया. इसमें मैकेनिकल एमएससी फिजिक्स व एमटेक इसीइ के एक-एक छात्र थे. वहीं स्नाइडर इलेक्ट्रिक ने सीएसइ के एक, टेक्सस इन्स्ट्रूमेंट्स ने इइ के एक, अरिस्टा ने सीएसइ के दो, इसीसी के एक, इइ के चार सहित कुल सात छात्रों का चयन किया गया. वहीं ओरिका मीनिंग कंपनी ने मीनिंग ब्रांच के एक छात्र को नौकरी के लिए चयन किया. सप्रीनकलर कंपनी ने सीएसइ के एक छात्र को ऑफर लेटर दिया.

सुबह से ही छात्रों में तनाव के साथ दिखा उत्साह

कैंपस ड्राइव के दौरान सुबह से ही विभिन्न विभागों के छात्र मौके पर पहुंचे. इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही परिसर में समूह बनाकर तैयारियों पर चर्चा करते छात्र नजर आये. कई उम्मीदवार एक-दूसरे से प्रश्नों का आदान-प्रदान कर अंतिम समय की रणनीति तय करते दिखे. खास बात यह रही कि जो छात्र इस ड्राइव में शामिल नहीं हो रहे थे, वे भी अपने दोस्तों का मनोबल बढ़ाने और जरूरी सुझाव देने के लिए मौके पर मौजूद थे. कहीं तकनीकी प्रश्नों पर चर्चा होती दिखी, तो कहीं बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास पर टिप्स दिये जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है