झरिया में नगर निगम ने करायी फॉगिंग

लोदना : कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम कर्मियों द्वारा शनिवार को झरिया के धर्मशाला रोड, मेन रोड, सब्जी पट्टी, ऊपरकुल्ही, कतरास मोड़ आदि क्षेत्रों फॉगिंग की गयी. शहर में स्थित विभिन्न बैंकों के एटीम केंद्र व उसके आसपास भी फॉगिंग करायी गयी....

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 1:33 AM

लोदना : कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम कर्मियों द्वारा शनिवार को झरिया के धर्मशाला रोड, मेन रोड, सब्जी पट्टी, ऊपरकुल्ही, कतरास मोड़ आदि क्षेत्रों फॉगिंग की गयी. शहर में स्थित विभिन्न बैंकों के एटीम केंद्र व उसके आसपास भी फॉगिंग करायी गयी.