Dhanbad News: मकर संक्रांति पर लोगों ने लगायी श्रद्धा की डूबकी, किया दान-पुण्य

मकर संक्रांति बुधवार को मनाया गया है. इसे लेकर सुबह से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखने को मिला.

By ASHOK KUMAR | January 15, 2026 1:40 AM

सूर्य की उपासना और दान पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति बुधवार को मनाया गया है. वहीं बनारस पंचांग को मानने वाले लोग गुरुवार को मकर संक्रांति मनायेंगे. पर्व को लेकर बुधवार का सुबह से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखने को मिला. लोगों ने नदियों, तालाबों और घरों में पुण्य स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. दान-पुण्य भी किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने नजदीकी मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

मंदिरों में उमड़ी भीड़

मकर संक्रांति पर शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. खरमास की समाप्ति के कारण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर, भुईफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करते नजर आये. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सामर्थ्य के अनुसार दान भी दिया. लोगों ने परंपरा के अनुसार तिल के लड्डू, चूड़ा, गुड़, तिलकुट, दही, खिचड़ी आदि का सेवन भी किया.

पतंगबाजी का उठाया लुत्फ

मकर संक्रांति पर दिन भर पतंगबाजी का उत्साह भी देखने को मिला. बच्चों और युवाओं में पतंग उड़ाने को लेकर खासा जोश रहा. आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सजा रहा. गली-मोहल्लों और छतों पर दिन भर ये कटा वो कटा की आवाज गूंजती रही. कई युवाओं ने सुबह से ही अपने घर की छतों पर डीजे की धुन पर पतंगोत्सव का आनंद लिया. दोपहर बाद पतंगबाजी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है