Dhanbad News: रांगामाटी से लापता युवती का 50 दिनों बाद भी सुराग नहीं

Dhanbad News: पिता ने दूसरे धर्म के युवक पर अगवा करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

By OM PRAKASH RAWANI | March 27, 2025 1:42 AM

Dhanbad News: पिता ने दूसरे धर्म के युवक पर अगवा करने का लगाया आरोप, मामला दर्जDhanbad News: रांगामाटी क्षेत्र से एक युवती पिछले 50 दिनों से लापता है. उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे युवती के परिजन परेशान हैं. युवती के पिता ने बलियापुर थाना में रांगामाटी के एक दूसरे धर्म के युवक पर पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोपी युवक कोलकाता में काम करता है. युवती के पिता ने बेटी को मुक्त कराने की गुहार लगायी है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंची और आरोपी व युवती को हाजिर करने का दबाव बनाया है, पर अभी तक युवती नहीं लौटी है. इधर, भाजपा के सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा है कि मामला लव-जेहाद का है. पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे. परिजनों के अनुसार युवती छह फरवरी को स्नातक का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद से वह गायब है. उसकी शादी तय हो चुकी है.

बोले थानेदार : युवती ने पत्र भेज कर दी है शादी करने की सूचना

इस मामले में बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि युवती के नाम पर बलियापुर थाना को एक पत्र डाक से भेजा गया है. पत्र में स्वेच्छा से शादी करने की बात है. पत्र में युवती ने अपने पिता से जान के खतरे का भी अंदेशा जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है