Dhanbad News: मथुरासिनी पूजनोत्सव को ले निकली भव्य निसान यात्रा
Dhanbad News: मथुरासिनी पूजनोत्सव को लेकर शुक्रवार को माहुरी वैश्य मंडल कतरास की ओर से सूर्य मंदिर नदी किनारे से भव्य निसान यात्रा निकाली गयी.
निसान यात्रा में शामिल माहुरी समाज के लोग.
Dhanbad News: मथुरासिनी पूजनोत्सव को लेकर शुक्रवार को माहुरी वैश्य मंडल कतरास की ओर से सूर्य मंदिर नदी किनारे से भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए यात्रा माहुरी समाज भवन कतरास पहुंची. विभिन्न संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बिस्कुट, चाय, फल की व्यवस्था की थी. यात्रा में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे मां मथुरासिनी के जयकारे लगा रहे थे. भगवान शिव के वेशभूषा में कलाकार आकर्षण का केंद्र था.सैकड़ों लोग हुए शामिल
यात्रा में गिरिडीह महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, धनबाद मंडल के मदन राम गुप्ता, नीरज गुप्ता, बबलू गुप्ता, शालिनी सेठ, संजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रजनीश गुप्ता, संदीप गुप्ता, सौरभ भदानी, माहुरी महिला समिति की अध्यक्ष शिखा गुप्ता, शालिनी गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, संगीता गुप्ता, रेणू सेठ, डबली गुप्ता, अर्चना गुप्ता,चंचल गुप्ता, रौनक गुप्ता, राजेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, प्रकाश राम गुप्ता, अजय गुप्ता, श्यामा कांत गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, बाल गोविंद राम गुप्ता, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स कतरास के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, निशान यात्रा के प्रभारी उमेश चरण पहाड़ी, अभिजीत कंधवे, सतीश भदानी, अविनाश गुप्ता, अमित गुप्ता,सतीश भदानी, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, आतिश गुप्ता, प्रिंस गुप्ता,बंसत गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, रघुवीर गुप्ता, अजीत गुप्ता, विकास गुप्ता, गौरव भदानी,आशीष गुप्ता,सोनू गुप्ता आदि थे.संकट मोचन मंदिर समिति ने की पुष्प वर्षा
श्री संकट मोचन मंदिर समिति ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की. लायंस क्लब ऑफ कतरास सहित कई संगठनों ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
