Dhanbad News : एमपीएल में नये एचआर हेड ने संभाला पदभार, निवर्तमान की विदाई

Dhanbad News : एमपीएल में नये एचआर हेड ने संभाला पदभार, निवर्तमान की विदाई

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 1, 2025 7:44 PM

Dhanbad News : एमपीएल के नये मानव संसाधन प्रमुख (एचआर हेड) दैत्री स्वैन ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर समारोह आयोजित कर निवर्तमान एचआर हेड सुप्रतीक मुखर्जी को विदाई दी गयी. कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. सीइओ श्री जगमीत सिंह सिद्धू ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए श्री मुखर्जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला. श्री मुखर्जी के पिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम अपने पुत्र की सेवानिवृत्ति देख रहे हैं. मौके पर एमपीएल के सीएमओ शुभ्र सुंदर चटर्जी, सीएमओ (सर्विसेज) डीके. गंगवाल, प्रमुख विद्युत अभियंता संजय कुमार, सुरोध डे, सुदीप कुमार दास, रवीश कुमार, शेखर मिश्रा, फैज आलम, कुंतल मित्रा, गोपाल बरनवाल, अजय कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, अभिजीत पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है