Dhanbad News : पुरानी रंजिश में पड़ोसी भिड़े, महिला का सिर फूटा

Dhanbad News : पुरानी रंजिश में पड़ोसी भिड़े, महिला का सिर फूटा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 23, 2025 9:08 PM

Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर सोनार पट्टी में गुरुवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसियों जागेश्वर यादव व जयशिव कुमार की पत्नी संजू देवी के साथ मारपीट हो गयी. इसमें संजू देवी का सिर फट गया. बेहतर इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया. घायल महिला के पति जयशिव कुमार की शिकायत के आधार पर एक आरोपी की पत्नी सुमित्रा देवी को हिरासत में लेकर पूलिस घटना की जांच कर रही है.

दरवाजा के पास दीवार उठाने पर हुआ विवाद

: घायल महिला के पति जयशिव कुमार ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत करते हुए जागेश्वर यादव, उसकी पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र दीपक यादव, राहुल यादव को आरोपी बनाया है. प्रार्थी ने इन चारों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से उसकी पत्नी के सिर पर रॉड से मारने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि जागेश्वर व जयशिव कुमार के बीच साफ-सफाई व पुरानी रंजिश को लेकर पहले से विवाद है. इसी क्रम में गत नौ अक्तूबर को भी दोनों पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इसकी शिकायत दोनों पक्षों ने थाना में की थी. पुलिस ने ङविष्य में विवाद नहीं करने की शर्त पर पड़ोसियों में आपसी समझौता कराया था. स्थानीय लोग बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह जागेश्वर जबरन जयशिव कुमार के दरवाजा के पास दीवार उठाने लगा. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है