Dhanbad News : नेशनल लेवल एक्सपर्ट सेफ्टी कमेटी ने किया ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा, दहकती आग के बीच कोयला उत्पादन को देखा
Dhanbad News : नेशनल लेवल एक्सपर्ट सेफ्टी कमेटी ने किया ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा, दहकती आग के बीच कोयला
Dhanbad News : नेशनल लेवल एक्सपर्ट सेफ्टी कमेटी के सदस्य शनिवार को बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा किया. एरिया के बेनीडीह पैच में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग फायर प्रोजेक्ट का मुआयना किया. दहकती आग के बीच कोयला उत्खनन होते देख टीम के सदस्य चकित रह गये. जीएम कुमार रंजीव ने बताया कि सुरक्षा मानकों को पालन कर फायर प्रोजेक्ट में कोयले का उत्खनन किया जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष टीके नाग के नेतृत्व में कमेटी के सदस्य फायर एरिया कार्यस्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के साथ सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संरचना और कार्यप्रणाली में सुधार लाने का सुझाव दिया. इस दौरान पर्यावरण पदाधिकारी उत्तम कुमार झा ने अधिकारियों को प्रदूषण की रोकथाम के लिए ओबी डंप में किये गये प्लांटेशन कार्य को दिखाया. व्यू प्वाइंट से मांइस का निरीक्षण कराया. कमेटी मे वीरेंद्र कुमार ठाकुर, आइएसएम के प्रो आरएम भट्टाचार्य, दत्ता तेरे,पी सास्ते, राजेश कुमार चोपड़ा, डीजीएमएस अधिकारी उत्पल साहा, कोल इंडिया के आइएसओ अधिकारी आरसी नागर, बीसीसीएल के डीटी ( पीएंडपी) नीलाद्रि राय, जीएम सेफ्टी अरुण कुमार, रेस्क्यू माइंस के जीएम एसके सिंह आदि थे. मौके पर जीएम कुमार रंजीव, एजीएम रंजीत कुमार सिन्हा, उत्खनन प्रबंधन आरके सिन्हा, विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधन आलोक कुमार, सेफ्टी अधिकारी एसएसपी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधन योजना गिरधारी लाल, देवेन्द्र तडियाल, रविन्द्र रजक, सुरक्षा नोडल इंचार्ज राजीव रंजन सिंह, अंबे माइनिंग के पीओ शंभु पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
