एल्लेपी एक्सप्रेस में 22 जुलाई से सेकेंड एसी के दो कोच घटेंगे, जनरल व स्लीपर बढ़ेंगे

एल्लेपी एक्सप्रेस में 22 जुलाई से सेकेंड एसी के दो कोच घटेंगे, जनरल व स्लीपर बढ़ेंगे

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 1:31 AM

एल्लेपी एक्सप्रेस में 22 जुलाई से सेकेंड एसी के दो कोच घटेंगे, जनरल व स्लीपर बढ़ेंगे संवाददाता, धनबाद धनबाद से खुल कर एलेप्पी जाने वाली ट्रेन संख्या 13351 एल्लेपी एक्सप्रेस में कोच में बदलाव कर दिया गया है. 22 जुलाई से ट्रेन के कोच बदले जायेंगे. इसमें सेकेंड एसी के दो कोच को कम कर जनरल व स्लीपर क्लास के एक-एक कोच जोड़े जायेंगे. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही बुधवार से धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस में 22 जुलाई व इसके बाद की तिथि में सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. 22 से होगा बदलाव : 22 जुलाई से धनबाद से खुल कर एल्लेपी जाने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस में और 25 जुलाई से एल्लेपी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस में बदलाव किया जायेगा. जनरल व स्लीपर कोच जुड़ेगा : 21 कोच के साथ चलने वाले इस ट्रेन में सेकेंड एसी क्लास के कोच को कम कर जनरल व स्लीपर कोच जोड़ा जायेगा. जनरल के दो की जगह तीन, स्लीपर के पांच की जगह छह, सेकेंड एसी के कोच चार की जगह दो रहेगा, जबकि थर्ड एसी श्रेणी व फस्ट एसी कोच में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाकी कोच पहले की तरह ही रहेगा. तीन दिनों से बंद थी बुकिंग : एल्लेपी एक्सप्रेस में तीन दिनों से टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही थी. 22 जुलाई के साथ ही 23 व 24 जुलाई की बुकिंग नहीं होने से लोग परेशान थे. बुधवार को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन तिथियों की बुकिंग शुरू हुई है.

Next Article

Exit mobile version