Dhanbad News : रेल पटरी पर मिले शव के मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज

Dhanbad News : रेल पटरी पर मिले शव के मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 12, 2025 9:33 PM

Dhanbad News : रेल पटरी से बरामद डुमरचंद कुमार महतो (28) के शव के मामले में हरिहरपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक के भाई तालेश्वर महतो ने हत्या कर शव रेल पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस सोमवार की रात डुमरचंद कुमार महतो (28) का शव भोलीडीह हॉल्ट के निकट रेल पटरी से बरामद किया था. घटना की सूचना पाते ही मृतक के भाई तालेश्वर महतो आधी रात को अपने घर हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मंगरो गांव से हरिहरपुर थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि डुमरचंद ग्रामीण क्षेत्र में कंपाउंडर का काम करता था. वह भोलीडीह हॉल्ट कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस ने भाई की शिकायत पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर किया है. अनुसंधानकर्ता सोहन कुमार साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है