Dhanbad News : एमपीएल कामगार यूनियन ने पांच सूत्री मांगों को ले कंपनी को दिया अल्टीमेटम

Dhanbad News : एमपीएल कामगार यूनियन ने पांच सूत्री मांगों को ले कंपनी को दिया अल्टीमेटम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 15, 2025 1:08 AM

Dhanbad News : निरसा स्थित गुरुदास भवन माले कार्यालय में एमपीएल कामगार यूनियन की बैठक की गयी. अध्यक्षता यूनियन के सचिव महेश मंडल ने की. मुख्य अतिथि निरसा विधायक एवं यूनियन के अध्यक्ष अरूप चटर्जी उपस्थित थे. बैठक में एमपीएल के अधीन विभिन्न कंपनियों के कामगारों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं. यूनियन के सचिव महेश मंडल ने कहा कि पिछले वर्ष एमपीएल ने अपने स्थायी कर्मचारियों को बोनस के रूप में गिफ्ट दिया. लेकिन ठेका कंपनियों के कामगारों को इससे वंचित रखा गया. इससे उनके बीच भारी आक्रोश है. बैठक में यूनियन द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया. उसे शीघ्र ही एमपीएल प्रबंधन को सौंपने का फैसला किया गया. विभिन्न मांगों में दुर्गा पूजा बोनस को 8.33% से बढ़ाकर 20% करने, 21 हजार से अधिक वेतन पाने वाले कामगारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने, प्रमोशन का लाभ देने, इंडवेल कंपनी में 12% के हिसाब से पीएफ कटौती करना शामिल है. सभी कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देने की मांग की गयी. 15 दिनों का मिला अल्टीमेटम यूनियन ने अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 दिनों के भीतर एमपीएल प्रबंधन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो अनिश्चितकालीन गेट जाम और टूल डाउन आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में आगम राम, टुटुन मुखर्जी, केशव तिवारी, चंदन मंडल, दिगंबर तिवारी, प्रभु सिंह, मनोज मंडल, शमीम अथर, बंकिम दास, आनंद महतो, फिरोज, तुलसी तिवारी, शंकर लोहार, मुन्ना यादव, संजय दुबे, गौतम बोस आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है