Dhanbad News : एमपीएल के सुरक्षा कर्मियों ने प्लांट के अंदर शुरू की टूल डाउन हड़ताल

Dhanbad News : एमपीएल के सुरक्षा कर्मियों ने प्लांट के अंदर शुरू की टूल डाउन हड़ताल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 10, 2025 7:53 PM

Dhanbad News : एमपीएल के अधीनस्थ सुरक्षा कर्मियों ने सोमवार से टूल डाउन हड़ताल शुरू कर दी है. जेएसएस से जुड़े सुरक्षाकर्मियों ने इसे लेकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. उसे लेकर सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि 11 सितंबर को प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 10 अक्तूबर तक समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. इसे लेकर लगातार पत्राचार किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हो पाई. बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि सुरक्षाकर्मी वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य समस्याओं का समाधान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मौके पर लख्खी मोदी, सुरजीत राय, मनोज राणा, तफज्जुल हुसैन, इंद्रजीत तिवारी, दीपक दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है