Dhanbad News : सांसद समर्थक विस्थापितों ने एमपीएल के चारों गेटों को किया जाम, सात घंटे तक अंदर फंसे रहे कर्मी-अधिकारी

Dhanbad News : सांसद समर्थक विस्थापितों ने एमपीएल के चारों गेटों को किया जाम, सात घंटे तक अंदर फंसे रहे कर्मी-अधिकारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 28, 2025 1:36 AM

Dhanbad News : सांसद ढुलू महतो के समर्थक विस्थापितों ने बुधवार को एमपीएल के के चारों गेटों को जाम कर दिया. उसमें स्थानीय लोग भी शामिल ते. रात्रि करीब सात बजे प्रबंधन ने सांसद से फोन पर वार्ता की, जिसमें जल्द से जल्द बैठक कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त किया. इस दौरान प्लांट में कोयला, फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग ठप थी. वाहनों का भी आवागमन बाधित था. अधिकारी कर्मचारी करीब 7 घंटे तक प्लांट के अंदर ही फंसे हुए थे. इस संबंध में प्लांट के कामगारों ने बताया कि एमपीएल ने पूर्व में लिये गये फैसलों पर अमल नहीं किया. कर्मियों के लिए अस्पताल निर्माण, बाजार दर के अनुरूप चिकित्सा भत्ता समेत अन्य मांगों पर उपायुक्त धनबाद की अध्यक्षता में वार्ता हुई थी, लेकिन उस पर कोई पहल नहीं की जा रही है. विद्यालय के निर्माण की भी बात हुई थी. उचित महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया. इसलिए नये सिरे से फिर मांग की जा रही है. मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, श्यामा कांत पांडे, चंडी मिश्रा, दीपक दास, गणेश मंडल, महावीर तिवारी, चिरंजीत मंडल, बोमकेश तिवारी भानु माझी, सुरजीत राय, कमल माझी, बबलू मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है