Dhanbad News : सांसद ढुलू ने पत्नी के साथ पीएम मोदी से की भेंट, मांगा एयरपोर्ट

Dhanbad News : सांसद ढुलू ने पत्नी के साथ पीएम मोदी से की भेंट, मांगा एयरपोर्ट

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 1:30 AM

Dhanbad News :संसद सत्र के दौरान गुरुवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने धनबाद हवाई अड्डे के पुनर्संचालन एवं विस्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना के तहत टुंडी प्रखंड अंतर्गत सतनगरी गांव में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाएं. इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान सांसद की पत्नी सावित्री देवी ने प्रधानमंत्री को श्री श्री रामराज मंदिर, चिटाही धाम की ओर से मोमेंटो, शॉल और राखी भेंट की तथा उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. प्रधानमंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.

रेलमंत्री को भी सौंपा ज्ञापन

सांसद ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा. धनबाद-जम्मू तवी और धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेनों का नियमित संचालन, गोमो में मेमू शेड की स्थापना, अगरतला-देवघर एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों का विस्तार धनबाद तक तथा पाथरडीह रेलखंड का सुरक्षा निरीक्षण की मांग शामिल है. उन्होंने बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार, बर्धमान-बोकारो मेमू रूट परिवर्तन और स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को बोकारो होते हुए चलाने का भी अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है