Dhanbad News : एमपीएल में रक्षा बंधन पर प्रेरक कार्यक्रम

Dhanbad News : एमपीएल में रक्षा बंधन पर प्रेरक कार्यक्रम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 10, 2025 6:30 PM

Dhanbad News : एमपीएल मुख्य नियंत्रण कक्ष में रविवार को रक्षाबंधन पर एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राखी के धागे को औद्योगिक सुरक्षा के प्रतीक रूप में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मियों ने सुरक्षा पहले के सिद्धांत को आत्मसात करने की शपथ ली. इस भावपूर्ण आयोजन में संदेश दिया गया कि जैसे एक बहन अपने भाई से सुरक्षा की उम्मीद करती है, वैसे ही प्रत्येक कर्मचारी को अपने सहकर्मियों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान रक्षाबंधन की रस्म भी प्रतीकात्मक रूप से निभायी गयी, सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने इस पहल की सराहना की. कहा कि यह कार्यक्रम संगठन की गहन सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है. सीएमओ शुभ्र सुंदर चटर्जी एवं हेड ऑपरेशन प्रवीण राउत ने कहा कारखाने की सफलता केवल उत्पादन में नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की सुरक्षा और खुशहाली में निहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है