Dhanbad News : एमडीएम को लेकर मासिक संगोष्ठी

Dhanbad News : एमडीएम को लेकर मासिक संगोष्ठी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 11, 2025 7:59 PM

Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में सोमवार को स्कूलों में मध्याह्न भोजन पर मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी. मौके पर प्रखंड के नया प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित, मध्य विद्यालय के 76 प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. अध्यक्षता करते हुए बीइइओ अशोक कुमार पाल ने हर हाल में एमडीएम संचालन की अनिवार्यता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन पत्र भरने,वृक्षारोपण कार्यक्रम समेत कई विषयों पर सविस्तार चर्चा की. इस दौरान अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निर्देशक तीन इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, सचिव कन्हैया सिंह, राजीव रंजन सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सागर दत्ता, शैलेंद्र कुमार, सुशीला सिंह, लिपिका दास, शाहनवाज अंसारी, ख्वाजा उद्दीन अंसारी, राजेश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, धनंजय रावत, मुकेश कुमार महतो, अशोक बाउरी, धीरेंद्र नाथ तिवारी, माधव चंद्र सूत्रधर, पवन कण, मधुकर चौधरी, पंकज सिंह, कालीचरण कुमार, चंदन मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है