छठ में मोहलबनी घाट पर तैनात रहेंगे गोताखोर, गहराई वाले स्थान की होगी बैरिकेडिंग

छठ में मोहलबनी घाट पर तैनात रहेंगे गोताखोर, गहराई वाले स्थान की होगी बैरिकेडिंग

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 22, 2025 8:00 PM

जोड़ापोखर.

उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने दामोदर नदी स्थित मोहलबनी घाट का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान छठ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाइट व्यवस्थित ढंग से 24 घंटे जलना चाहिए. नदी में जहां पर गहरा पानी है, उस घाटको बैरिकेडिंग की जाये. स्थानीय लोगों व गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाये, ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके. इस दौरान लगने वाले मेला को व्यवस्थित की जाये. उपायुक्त व एसएसपी ने काली मेला, लाल बंगला नदी किनारे छठ घाट सहित सुदामडीह रिवर साइड, मोती नगर की भी व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता सहित सुदामडीह, भौंरा, पाथरडीह थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

डीसी व एसएसपी ने पानीपूरी खाकर कॉलेज के दिनों को किया ताजा

घाटों के निरीक्षण दौरान मोहलबनी घाट पर एक ठेला पर पानीपूरी बिक रही थी. अधिकारीद्वय की नजर पड़ी, तो दोनों पानीपूरी खाने के लिए पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने पानीपूरी खाकर कॉलेज के दिनों को ताजा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है