Dhanbad News : साइबर अपराधियों की मदद करने के मामले में तीन युवकों का मोबाइल जब्त
Dhanbad News : साइबर अपराधियों की मदद करने के मामले में तीन युवकों का मोबाइल जब्त
Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के पीठाकियारी गांव में साइबर अपराधियों को सिम कार्ड मुहैया कराने के मामले में पश्चिम बंगाल के तीन युवकों को निरसा पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था, जिन्हें शुक्रवार को साइबर थाना धनबाद के अधिकारियों को बुला कर सौंप दिया गया. साइबर थाना की पुलिस अधिकारियों की टीम ने हिरासत में लिये गये बराकर एवं कुल्टी निवासी गौरव रविदास, विक्रम रविदास एवं सुमित रविदास से करीब चार घंटे तक निरसा के गोपालगंज स्थित नया थाना परिसर में पूछताछ की. उनके पास से मिला हुआ कागजात, आईफोन, आईफोन का डाटा, मोबाइल सहित अन्य कागजात को जब्त कर कर अपने साथ ले गयी. पकड़े गये युवकों को पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों के पास से बरामद कागजात, मोबाइल आदि की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
