Dhanbad News : सेल मजदूरों की समस्याओं को ले विधायक शत्रुघ्न महतो ने की प्रबंधन से वार्ता

Dhanbad News : सेल मजदूरों की समस्याओं को ले विधायक शत्रुघ्न महतो ने की प्रबंधन से वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 7:03 PM

Dhanbad News : सेल चासनाला कोलियरी के मजदूरों की 17 सूत्री मांगों पर शुक्रवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में सेल प्रबंधन व यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विधायक शत्रुघ्न महतो के साथ वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने मजदूरों के अधिकतर मांगों पर सहमति जतायी. वार्ता में सेल चासनाला कोलियरी में वर्षों से कार्यरत ठेका मजदूरों की सेवानिवृत्ति के बाद व कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद उनके आश्रितों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने व ठेका कर्मियों को पेंशन की राशि देने पर प्रबंधन ने सहमति जतायी. ठेका कर्मियों की काटी गयी 2 प्रतिशत पेंशन की राशि, को तत्काल जमा करने, विवि स्टेटमेंट नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक करने, पीएफ पेंशन की जमा राशि का हिसाब सार्वजनिक करने समेत कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला. वार्ता में मुख्य महाप्रबंधक टीएस रंजन, महाप्रबंधक मानव संसाधन उदय कुमार कुलकर्णी, महाप्रबंधक मो अदनान, निशिकांत कुमार के अलावा खुशवंत कुमार, संयोजक भवानी बंदोपाध्याय, सचिव लोदना सतेंद्र गुप्ता, उचित महतो, महासचिव बेलाल शेख, सचिव अमल राज शेखर, अध्यक्ष दिलीप महतो, मो सलाउद्दीन, उदय कुमार, संतोष केवट, संजय महतो, नोरेज खान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है