Dhanbad News: विधायक ने अधिकारियों के साथ किया राजा तालाब का निरीक्षण

Dhanbad News: विधायक ने अधिकारियों के साथ किया राजा तालाब का निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 23, 2025 12:34 AM

Dhanbad News: छठ महापर्व के मद्देनजर डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार व झरिया विधायक रागिनी सिंह ने राजा तालाब का निरीक्षण किया. डीसी ने सभी कर्मियों को हर हाल में पूजा से पहले साफ-सफाई व जमीन का समतलीकरण पूरा करने का निर्देश दिया. लाइटिंग की भी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा.

विधायक ने की गोताखोरों व बैरिकेडिंग की मांग :

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बताया कि प्रत्येक छठ घाट का जायजा लिया जा रहा है. पर्व के दौरान किसी व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. छठ के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर राजा तालाब में पुल, गहरे पानी में बैरिकेडिंग व गोताखोरों की व्यवस्था करने की मांग की गयी. निरीक्षण के दौरान धनबाद एसडीएम राजेश कुमार, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है