Dhanbad News : मृतक के परिवार को विधायक ने सौंपा चेक

Dhanbad News : मृतक के परिवार को विधायक ने सौंपा चेक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 24, 2025 8:01 PM

Dhanbad News : शुक्रवार को टुंडी विधायक मथुरा महतो ने पिछले दिनों पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मोहलीडीह निवासी कैंसर से मृत मोतीलाल टुडू के आश्रित को 50 हजार रु का चेक सौंपा. यह चेक श्रम नियोजन विभाग की ओर से दिया गया था. उसके बाद वह उकमा पंचायत के नवडीहा में जामबहादुर की माता एवं गोलमारा गांव में सोनोत संथाल समाज के नेता मोतीलाल बेसरा के निधन पर उनके गांव पहुंचे और परिजनों से शोक संवेदना जतायी. साथ ही उन्होंने आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश रजक, अजीत मिश्रा, मदन महतो, मनोज महतो, बसंत महतो, विकास महतो, सुमित महतो, आनंद महतो, रफीक अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है