Dhanbad News: शरारती तत्वों ने जनरल स्टोर व होटल में लगायी आग
Dhanbad News: पांच लाख से अधिक का नुकसान, दुकानदार ने थाने में की शिकायत
Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन यार्ड के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने एक जनरल स्टोर और होटल में आग लगा दी. इस घटना में दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. इस घटना में दोनों दुकानों में पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. दुकान संचालक रेखा देवी और उनके पति दिलीप भगत ने पुलिस को बताया नष्ट हुए सामानों में राशन, किराना, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और अन्य सामग्री शामिल थीं. दिलीप भगत होटल चलाते थे और पत्नी रेखा देवी जनरल स्टोर का संचालन करती थी. बताया कि दोनों दुकानें उनके परिवार की जीविका के मुख्य स्रोत थे. यह भी बताया कि कुछ दिनों से इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा हो रहा है. उन्होंने इसका विरोध किया था. उन्होंने नशेड़ियों द्वारा दुकान में आग लगाने की आशंका जतायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
