Dhanbad News : अंजली चटर्जी की पुण्यतिथि पर पहुंचे मंत्री इरफान, दी श्रद्धांजलि
Dhanbad News : अंजली चटर्जी की पुण्यतिथि पर पहुंचे मंत्री इरफान, दी श्रद्धांजलि
Dhanbad News : निरसा विधायक अरूप चटर्जी की मां अंजली चटर्जी की पुण्यतिथि पर मैथन उत्सव कमेटी द्वारा मैथन स्थित रिक्रिएशन क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस दौरान कमेटी द्वारा सीट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को मंत्री व विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि निरसावासियों को गर्व होना चाहिए कि अरूप दादा जैसे पुत्र को उनकी मां ने जनता को सौंप दिया. मौके पर सुरजीत भादुड़ी, दीपक सिंह, सनोज यादव, चंडी चटर्जी, मनोज राउत, चिंटू विश्वकर्मा, पप्पू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
