Dhanbad News:मिनी एनआरसी ने नेताजी क्रिकेट अकादमी को हराया
ईस्ट कुमारधुबी ग्राउंड में खेला गया ए डिवीजन लीग मुकाबला
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तहत ईस्ट कुमारधुबी ग्राउंड में खेले गये ए डिवीजन लीग मुकाबले में सोमवार को मिनी एनआरसी क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर नेताजी क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से पराजित कर दूसरी लगातार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेताजी क्रिकेट अकादमी की टीम 32.1 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गयी. टीम के समर्थ कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनाये, अनमोल कुमार ने 18 और कतीफ खान ने 15 रन बनाये. मिनी एनआरसी क्लब की ओर से गेंदबाजी में मो फैजान, मो फरहान अली और दानिश हुसैन ने दो-दो विकेट, संदीप कुमार ने एक विकेट लिया.
मो. फरहान अंसारी ने बनाये नाबाद 49 रन
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मिनी एनआरसी क्लब ने 21 ओवर में 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत के नायक रहे मो. फरहान अंसारी ने 34 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाये. मिलन कुमार ने 18, दानिश हुसैन ने 12 और नीतीश कुमार ने नाबाद 12 रन बनाये. नेताजी क्रिकेट अकादमी की ओर से धनराज ने दो, अभिनव और मो. मेहताब ने एक-एक विकेट लिये. टीम की जीत पर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, चेयरमैन देवेंद्र तिवारी, सचिव मनोज कुमार सिंह, संतोष सिंह, राकेश ओझा, जावेद खान, बंटी अग्रवाल, मो. सलाउद्दीन, अबरार अहमद आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
