Dhanbad News: चेन्नई जा रहे टुंडी के प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिर कर मौत

Dhanbad News: लखनपुर का रहने वाला था सुरेंद्र, घर में परिजनों का बुरा हाल

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 11:52 PM

Dhanbad News: टुंडी प्रखंड की लच्छुरायडीह पंचायत के लखनपुर गांव निवासी प्रवासी मजदूर सुरेंद्र हेंब्रम (26) की आंध्रप्रदेश के जिलाला स्टेशन के पास बुधवार को ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. वह अपने गांव के कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने चेन्नई जा रहा था. इसी क्रम में आंध्रप्रदेश के जिलाला स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो वह पानी लेने नीचे उतरा था. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी. सुरेंद्र ने दौड़ कर ट्रेन की अंतिम बोगी में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वह नीचे गिर गया और पटरी के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. सुरेंद्र की जेब से मिले आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल से उसकी पहचान हुई. जलाला रेल पुलिस ने फोन कर उसके घरवालों को सूचना दी.

तीन भाइयों में छोटा व अविवाहित था सुरेंद्र

घटना की सूचना मिलने के बाद उसके घर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके पिता बुजुर्ग हैं और खेती करते हैं. सुरेंद्र तीन भाइयों में छोटा था. उसकी शादी नहीं हुई थी. इस घटना से लखनपुर गांव में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है