Dhanbad News : डीएवी प्लस टू उवि कतरासगढ़ में मेधा सह अभिभावक सम्मान समारोह

Dhanbad News : डीएवी प्लस टू उवि कतरासगढ़ में मेधा सह अभिभावक सम्मान समारोह

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 22, 2025 5:24 PM

Dhanbad News : डीएवी प्लस 2 उवि, कतरासगढ़ के सभागार में 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया. आयोजित मेधा सह अभिभावक सम्मान समारोह में 47 छात्र – छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. मौके पर बाघमारा विधायक सह विद्यालय संरक्षक शत्रुघ्न महतो ने बच्चों को सम्मानित करते हुए विद्यालय की उपलब्धि की सराहना की. विद्यालय सचिव मनोज खेमका ने छात्रों को परिणाम के लिए बधाई दी. मौके पर फिरोज रजा, प्रकाश राम गुप्ता, प्रदीप पांडेय, मनोज गुप्ता, अमित भगत, महेश पासवान, बलवीर सिंह, कुंदन सिंह, विनय कृष्ण गुप्ता, बबलू गुप्ता ,श्याम किशोर कल्लू, पंकज गुप्ता, विनय पासवान, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार झा के अलावा सभी शिक्षकों ने मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संचालन ईश्वरी नारायण पांडेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है