Dhanbad News : बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dhanbad News : बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 29, 2025 5:33 PM

Dhanbad News : भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा के नेतृत्व में जिला सहायक सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार से मिलकर कतरास क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि एक लाख की आबादी को सुलभ उपचार की सुविधा उपलब्ध करने के लिए जोगता स्वास्थ्य केंद्र कतरास रानी बाजार को सक्रिय करने की जरूरत है. चिकित्सक की पदस्थापना, पुरुषों के सभी बीमारियों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा इलाज, महिला चिकित्सकों की पदस्थापना, कुत्ता के काटने पर इलाज के लिए सूई, सांप काटने पर जहर समाप्त करने की दवा एवं उपचार की व्यवस्था, इंज्यूरी लिखने, इलाज की 24 घंटा की व्यवस्था कराने की मांग की. शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष महेश पासवान, राजेश स्वर्णकार, श्याम किशोर कल्लू, कुंदन सिंह आदि थे. कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर सारी सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती है, तो पार्टी आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है