Dhanbad News : सड़क निर्माण को ले धोखरा में ग्रामीणों की बैठक
Dhanbad News : सड़क निर्माण को ले धोखरा में ग्रामीणों की बैठक
Dhanbad News : धोखरा पंचायत के कहालडीह मोड़ से बांधडीह होते हुए कंगलाटांड़ तक तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य 6 महीने से अधूरे पड़े होने से ग्रामीणों में भारी रोष है. सड़क निर्माण का कार्य अधूरे पड़े होने से नाराज ग्रामीणों की एक बैठक सोमवार को काली मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में सड़क निर्माण का कार्य अधूरे पड़े होने के प्रति नाराजगी जाहिर की गयी, उसे जल्द पूरा करने की मांग जिला प्रशासन एवं विभाग से की गयी. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि यदि अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को अविलंब पूरा नहीं किया गया, तो ग्रामीण इसके विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में नरेश महतो, मिहिलाल रवानी, विश्वनाथ महतो, उमेश महतो, मनु महतो आदि थे. अध्यक्षता शांतिराम महतो ने व संचालन मिहीलाल रवानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
