Dhanbad news : मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रखरखाव समिति की बैठक

Dhanbad news : मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रखरखाव समिति की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 16, 2025 5:46 PM

Dhanbad news : मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन और रखरखाव समिति की बैठक बुधवार को की गयी. बैठक में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो मौजूद थे. बैठक में अस्पताल संचालन में हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि एंबुलेंस की कमी से दिक्कत हो रही है. विधायक ने आश्वस्त किया कि रांची में बड़ी संख्या में एंबुलेंस बेकार पड़ा है. संबंधित पदाधिकारी से बात कर रास्ता निकालेंगे. इसके अलावा बिजली,पानी की स्थिति पर भी बात हुई. इस दौरान नव चयनित एक सहायिका को चयन पत्र दिया गया. मौके पर बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, सीओ जीतेंद्र प्रसाद, प्रभारी चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार, डॉ नीतेश पांडेय, फूलचंद किस्कू, कामेश्वर प्रसाद सिंह, छुटू अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है