Dhanbad News: एमबीबीएस ऑल इंडिया कोटे की काउंसेलिंग 21 से होगी शुरू

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटलमें सत्र 2025-2029, एमबीबीएस की सीटों में नामांकन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

By ASHOK KUMAR | July 17, 2025 2:33 AM

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सत्र 2025-2029, एमबीबीएस की सीटों में नामांकन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत 21 से 30 जुलाई तक ऑल इंडिया कोटे से पहले राउंड की काउंसेलिंग होगी. काउंसेलिंग में प्रस्तुत होने वाले स्टूडेंट्स के कागजात का वेरिफिकेशन सात व आठ अगस्त को होगा. वहीं 30 जुलाई से छह अगस्त तक स्टेट कोटे से नामांकन लेने वाले छात्र-छात्रों के पहले राउंड की काउंसेलिंग होगी. पहले राउंड में प्रस्तुत स्टूडेंट्स के कागजात का वेरिफिकशन 12 व 14 अगस्त को होगा. ऑल इंडिया कोटे से दूसरे राउंड का काउंसेलिंग 12 से 20 अगस्त तक तथा स्टेट कोटे से दूसरे राउंड की काउंसेलिंग 19 से 29 अगस्त तक होगी. वहीं ऑल इंडिया कोटे से तीसरे राउंड का काउंसेलिंग तीन से दस सितंबर तक व स्टेट कोटे की काउंसेलिंग नौ से 18 सितंबर होगी.

एक सितंबर से शुरू हो जायेगी कक्षाएं

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की गाइडलाइन के अनुसार एक सितंबर से एमबीबीएस सत्र 2025-29 की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. एक सितंबर को नए छात्र-छात्रओं के लिए परिचय सत्र का आयाेजन होगा. बता दें कि इस सत्र भी एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस की 100 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन काउंसेलिंग को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है