Dhanbad News: माटीगढ़ा के युवक की टनकुप्पा में ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Dhanbad News: अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था विवेक

By OM PRAKASH RAWANI | July 8, 2025 1:21 AM

Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा निवासी विष्णु रजक के इकलौते पुत्र विवेक कुमार रजक (20) का बिहार के गया में टनकुप्पा रेलवे स्टेशन में रविवार की शाम चार बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. विवेक अपने दोस्त अनुराग चौहान के पिता बुच्चन चौहान के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए औरंगाबाद गया था. लौटने के दौरान टनकुप्पा स्टेशन पर पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा था. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से उसका दोनों पैर कट गया. विवेक के दोस्त अनुराग चौहान ने तत्काल उसे उठा कर इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज ले गये. वहां इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गयी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. युवक की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया. तीन बहनों में विवेक इकलौता भाई था. इधर, विवेक का शव माटीगढ़ा पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. उसकी मां ममता देवी बेटे को शव को देख कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है