Dhanbad News: टोटो से निकली बरात, 11 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Dhanbad News: नारायणी लाडो परिवार, मामस व पवित्रम सेवा परिवार ने किया आयोजन
फोटो है 26 निरसा 1 से 11 तक संबंधित फोटोDhanbad News: नारायणी लाडो परिवार, मामस व पवित्रम सेवा परिवार ने किया आयोजनDhanbad News: नारायणी लाडो परिवार, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा व पवित्रम सेवा परिवार धनबाद ने संयुक्त रूप से बुधवार को चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया. सुबह से अग्रसेन भवन में वर व वधु पक्ष के लोगों का आना शुरू हो गया था. भवन में 11 मंडप बनाये गये और 11 पंडितों द्वारा कन्यादान कर 11 कन्याओं का विवाह कराया गया. विवाह समारोह का उद्घाटन मारवाड़ी महिला समिति की झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका, धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, पवित्रम सेवा परिवार धनबाद की अध्यक्ष किरण सिन्हा, विधायक रागिनी सिंह की बेटी साक्षी सिंह, प्रीति गोयल, उद्योगपति बिनोद अग्रवाल, वासुदेव गाडयान, अरुण खरकिया, कृष्णलाल रूंगटा, सीमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया.
गाजे-बाजे के साथ निकली बरात
फूलों से सजे 11 टोटो से बरात निकली. टोटो में 11 जोड़ों को अग्रसेन भवन से जीटी रोड स्थित मंदिर ले जाया गया. वहां प्रणाम के पश्चात अग्रसेन भवन लाया गया. वर-वधु पक्ष के लोग व बच्चे नाचतेृ-झूमते चल रहे थे. अग्रसेन भवन सभी 11 जोड़ों का वरमाला कराया गया. सभी ने गौ व तुलसी पूजन किया. आयोजन समिति की सदस्यों ने सभी 11 मंडप में सपत्नी कन्यादान किया. इस दौरान सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया. विवाह के पश्चात सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप अलमीरा, पलंग, बिछावन सहित अन्य उपहार दिये गये. इस भव्य आयोजन की लोग खूब प्रशंसा कर रहे थे.
11 कन्याओं का विवाह पुण्य का काम : शारदा सिंह
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने सामूहिक के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर 11 कन्याओं का विवाह पुण्य का कार्य है. उन्होंने नवदंपतियों को शुभकामनाएं दी. मामस की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया व प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन कर समिति पुनीत कार्य कर रही है. अन्य अतिथियों ने आयोजन समिति में शामिल महिलाओं की प्रशंसा की.आयोजन में इनका रहा योगदान
आयोजन में नारायणी लाडो परिवार चिरकुंडा की संयोजिका सुमन गाडयान, ललिता अग्रवाल, मीरा निगानियां, मंजू अग्रवाल, विशाल सूदरानिया, मारवाड़ी महिला समिति की शाखा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उषा जिंदल, भगवती रुंगटा, आशा शर्मा, रेखा खरकिया, उषा चौधरी, संगीता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, पवित्रम सेवा परिवार के अजय भरतिया, किशन संघाई, अशोक चौधरी, राजेश सिंह आदि.कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
अरुण गाडयान, श्रवण अग्रवाल, नीलय गाडयान, महेंद्र निगानियां, मिट्ठू गाडयान, अनिल शर्मा, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण चौधरी, दिलीप गाडयान, प्रिया गाडयान, सांवरमल खरकिया, सुभाष अग्रवाल, विमल गाडयान, श्यामा गडिया, श्याम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रकाश गाडयान, सीमा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, विकास गाडयान, पंकज गाडयान, ममता गाडयान, कविता जिंदल, ज्योति खरकिया, सरिता खरकिया, श्वेता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, बेला अग्रवाल, संजू अग्रवाल, शशि गाडयान, सुमित्रा अग्रवाल आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
