Dhanbad News: 59 विद्यार्थियों का अंक पत्र हुआ गुम, थाना में सनहा
Dhanbad News: विद्यालय का क्लर्क जिला कार्यालय से अंक पत्र लेकर जा रहे थे विद्यालय
Dhanbad News: विद्यालय का क्लर्क जिला कार्यालय से अंक पत्र लेकर जा रहे थे विद्यालयDhanbad News: बिनोद बिहारी महतो स्मारक उच्च विद्यालय निचितपुर के नौवीं पासआउट विद्यार्थियों का अंक प्रमाण पत्र गुम हो गया है. घटना मंगलवार की है. विद्यालय के क्लर्क राजू महतो 59 विद्यार्थियों का अंक प्रमाण पत्र जिला से लेकर विद्यालय जा रहे थे. झगराही से स्कूल के बीच कहीं सभी अंक पत्र गुम हो गये. इसके बाद परीक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. राजू महतो द्वारा घंटों अंक प्रमाण पत्र की खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिला. मामले की जानकारी विद्यालय के एचएम गंगाधर महतो को दी गयी. इसके बाद जिला शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गयी.
प्रधानाध्यापक ने थाना में की शिकायत
एचएम गंगाधर महतो ने इस मामले में बरोरा थाना में सनहा कराया है. बताया गया है कि झगराही से खोनाठी बस्ती के बीच में अंक प्रमाण पत्र गिरा है. लिखित आवेदन पर थाना में सनहा दर्ज कर लिया गया है.अंक पत्र नहीं मिला, तो क्या होगा
अंक प्रमाण पत्र बच्चों को नहीं मिला, तो बोर्ड को आवेदन देकर डुप्लीकेट अंक प्रमाण पत्र जारी कराना होगा. फिलहाल विद्यालय के शिक्षकों के साथ अन्य लोग अंक प्रमाण पत्र मिलने की उम्मीद जता रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
