Dhanbad News : मेंटेनर ने रेल पटरी पर प्रैक्चर का लगाया पता, अनहोनी टली तो, मिला इनाम

Dhanbad News : मेंटेनर ने रेल पटरी पर प्रैक्चर का लगाया पता, अनहोनी टली तो, मिला इनाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 4, 2025 7:11 PM

Dhanbad News : कैरेज एंड वैगन कार्यालय के सामने मंगलवार की दोपहर रेल पटरी फ्रैक्चर हो गयी. ट्रैक मेंटेनर मनोज बाउरी ने समय रहते पटरी फ्रैक्चर का पता लगा लिया. पीडब्ल्यूआइ विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार ने ट्रैक मेंटेनर मनोज बाउरी को एक हजार रुपये का नगद इनाम देकर हौसला अफजाई की. जानकारी के अनुसार यूनिट नंबर छह के ट्रैक मेंटेनर (3) मनोज बाउरी ड्यूटी के दौरान मंगलवार की दोपहर करीब 1:13 बजे रेल पटरी में फ्रैक्चर देखा. यह फ्रैक्चर अप यार्ड के 547 नंबर पॉइंट के पास आ. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी अपने सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार को दूरभाष पर दी. उनके सूचना पर अप यार्ड की लाइन नंबर तीन को बंद कर दिया. अप यार्ड में आने वाली ट्रेनों को दूसरे पटरी से पास कराया गया. राजेश कुमार की देखरेख में फ्रैक्चर रेल पटरी को हटाकर नया रेल पटरी लगाया गया. ट्रैक मेंटेनर मनोज बाउरी की सतर्कता से रेलवे में अनहोनी टल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है