Dhanbad News : मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त, तीन दिनों से सिंदरी शहर में पानी के लिए हाहाकार

Dhanbad News : मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त, तीन दिनों से सिंदरी शहर में पानी के लिए हाहाकार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 22, 2025 7:51 PM

Dhanbad News : सिंदरी शहर में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप पडी हुई है. 21 इंच की मुख्य पाइप लाइन के फट जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. बताया जाता है कि हर्ल प्रोजेक्ट अपने प्रोजेक्ट परिसर की चहारदीवारी का निर्माण करवा रहा है. चहारदीवारी के निर्माण के लिए संवेदक द्वारा पोकलेन मशीन से बुनियाद खोदी जा रही है, जिस क्षेत्र में बुनियाद खोदी जा रही है, वहां वर्षों पहले से मुख्य पाइप लाइन बिछायी गयी थी. बुनियाद खोदने के दौरान पोकलेन पाइप लाइन से लग गयी, जिसके कारण मुख्य पाइप फट गयी है. उसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है. पिछले तीन दिनों में दो बार पोकलेन से पाइप फटी है. पाइप फटने से जल मीनारों में पानी नहीं भर पाया, जिसके कारण शहर में जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है और शहर में पानी की किल्लत पैदा हुई है. इस संबंध में हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट गौतम माजी ने बताया कि पाइप लाइन फटने की घटना दुखद है. फटी हुई पाइप की मरम्मत चल रही है. मंगलवार सुबह से पानी की आपूर्ति की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है